साँवले चेहरे के लिए मेकअप टिप्स

सांवली लड़कियों व् महिलाओं के साथ अक्सर ऐसा होता है की कोई भी मेकअप उनके  ऊपर अच्छा नहीं लगता है | यहाँ मैं ऐसे कुछ मेकअप टिप्स बताने वाली हूँ जो ऐसी ही सांवली त्वचा के लिए है जिससे उनकी रंग हाईलाइट हो और वे सुन्दर दिखें |

साँवले चेहरे के लिए मेकअप

आप ऐसा करें की मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को क्लींजिंग मिल्क से साफ कर लें और फिर इसके बाद मेकअप करें | चेहरे पर मेकअप का बेस या फाउंडेशन बनाने के लिए त्वचा के  रंग के अनुसार एक शेड का हल्का फाउंडेशन लें | यही आपके लिए पर्फेक्ट रहेगा | फौन्डेशन को अपने चेहरे पर एक समान फैलाएं | जब यह अच्छे से मिक्स हो जाए तो मेकअप को ग्लोइंग लुक देने के लिए गालों पर पीच, रेडिश ब्राउन या नेचुरल शेड का ब्लसऑन इस्तेमाल कर करें | डार्क शेड्स साँवले रंग का पर काफी खिलते हैं | इसलिए आंखों पर ब्राउन, रेडिश ब्राउन, पीच, अलिव ग्रीन, पिकाक या ब्लू शेड्स का आईशैडो लगा सकती हैं | साँवले व् डस्की काम्प्लेक्सन पर ब्राउन, मैरून और बरगंडी शेड की लिपस्टिक काफी अच्छी लगेगी | इस तरह सही काम्बिनेशन का ध्यान रखकर आप परफेक्ट मेकअप कर सकती हैं |