बालों का मेकओवर कैसे करें

आप जानती ही होंगीं की अपने बालों का मेकओवर करके आप अपना लुक और सौंदर्य बढ़ा और बदल सकती | यहाँ मैं आपको कुछ नए हेयर स्टाइल के टिप्स देने जा रही हूँ जिन्हें अपना कर आप बिलकुल एक नया लुक पा सकती हैं |

बालों का मेकओवर

लेटेस्ट ट्रेंड और फैशन


आपने कई बार अपने कपड़ों और मेकअप का स्टाइल और फैशन बदला होगा | लेकिन क्या आपने अपना हेयर स्टाइल भी लेटेस्ट ट्रेंड और फैशन के अनुसार बदला है ? अगर नहीं, तो  यही सही समय है | आपको चाहिए की अपनी पसंद, चेहरा और रंग के अनुसार लेटेस्ट हेयरस्टाइल के ट्रेंड्स और फैशन को फॉलो करें और पेपर कटिंग या इंटरनेट से फोटो कलैक्ट करके रखें|

क्या  आपके बाल घने नहीं होते?


बाल घने नहीं होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे की - बालों में तेल नहीं लगाना, प्रदूषण आदि | सबसे पहले तो जितना हो सके अपने बालों में तेल आवश्य लगाएं और प्रदुषण से बचें | अगर आप क्राउन बनाती हैं लेकिन बाल फ्लैट दीखते हैं तो सबसे पहले तो नहाने या बाल धोने के बाद बालों को ब्लो ड्राई करें | अगर ब्लो ड्राई करने के बाद भी आपके बालों में कोई बदलाव नहीं आता है तो अपना हेयर स्टाइल बदल लें | आप लेयर्स वाले हेयर कट करा सकती हैं जिससे आपके बालों की लम्बाई बानी रखेगा और बालों को एक नया लुक भी मिलेगा |


क्या आप अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी दिखती हैं ?


अगर काम उम्र में ही बाल सफ़ेद होने लगें और उनकी चमक खत्म होने लगे तो आप अपनी उम्र से ज़्यादा बड़ी दिखेंगीं | ऐसे में आप अपने बालों की लम्बाई छोटी करवा सकती हैं या उनका रंग बदल सकती हैं जिससे आपकी उम्र दिखेगी |

क्या आपके बाल बेजान और रूखे-सूखे हैं?


हमारे बालों को हर 2  से 3  महीने में ट्रिमिंग या कटिंग की जरूरत होती है | कई बार स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स और प्रदुषण के कारण दो मुंहे बाल आ जाते हैं और बाल बेजान और रूखे-सूखे हो जाते हैं | ऐसे में आपको हेयर ट्रिमिंग या कटिंग करनी चाहिए |

क्या आपके बालों का हेयर कलर फेड हो गया है?


अगर आपके बालों का हेयर कलर फेड हो गया है और आप नहीं चाहती कि लोग आपके सफेद बालों को देख पाएं तो ब्यूटी पार्लर जाएं और अपने बालों को एक नया लुक दें | पेरोऑक्साइड और एमोनिया फ्री हेयर कलर ही इस्तेमाल करें | इससे बालों को कम नुकसान होगा | आप गहरे स्ट्रीक्स या महोगनी शेड्स भी ट्राई कर सकती हैं |

क्या आप हमेशा एक जैसा ही दिखती हैं? क्या अब कोई आपके बालों की तारीफ नहीं करता ?


अगर आपको कोई ये कहे कि आप हमेशा एक जैसा ही दिखती हैं तो समझ जाइए कि आपको अपना फैशन और हेयर स्टाइल बदल लेना चाहिए | आपको चाहिए की अपनी पसंद, चेहरा और रंग के अनुसार लेटेस्ट हेयरस्टाइल के ट्रेंड्स और फैशन को फॉलो करें और पेपर कटिंग या इंटरनेट से फोटो कलैक्ट करके रखें और ब्यूटी पार्लर में जाकर अपना हेयर स्टाइल बदलें | लोग आपके नए लुक को देखकर सरप्राइज हो जायेंगे |