साफ़-सुथरे स्वस्थ और चमकीले खिले खिले बाल महिलाओं व् पुरुषों की सुदंरता में चार चांद लगा देते हैं | तैलीय चिपचिपे बाल किसी को भी पसंद नहीं | तैलीय बाल ना केवल गंदे दीखते हैं बल्कि वे गन्दगी को भी आकर्षित करते हैं जिससे कई सारी समस्याएं आती हैं जैसे की बालों से बदबू आना, पसीना आना, बालों का झड़ना इत्यादि | तैलीय और चिपचिपे बालों के कारण चेहरे पर मुहांसे भी हो सकते हैं | यहाँ मैं आपको कुछ ऐसे विशेष सलाह देने वाली हूँ जिससे इन समस्याओं से बचा जा सके |
तैलीय बाल |
शैंपू
बालों में प्रतिदिन शैपू करें जिससे अतिरिक्त तेल साफ हो जायेगा | ध्यान रखें की शैम्पू किसी अछि कंपनी का हो और तैलीय बालों के लिए हो | इस बात का भी ख्याल रखें की शैम्पू काम मात्रा में लें क्यूंकि शैपू की अधिक मात्रा तेल ग्रंथी को अधिक तेल बनने के लिए प्रोत्साहित करता है |
कंडीशनर
बारिश के मौसम में तैलीय बालों को कडीशनिंग ना करें | कंडीशनर की जगह शैंपू करने के बाद एक मग पानी में आधे नीबू का रस मिला कर लगाएं | नीबूं से आपके बालों की चमक बरकरार रहेगी और डेंड्रफ भी नहीं होंगे | तैलीय बालों के लिए हबल और नेचुरल हेयर प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करें |
हेयर स्टाइलिंग उत्पाद
हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट या हेयर जैल का प्रयोग कम से कम करें क्यूंकि ये उत्पाद आपकी बालों को और अधिक तैलीय और चिपचिपा बनते हैं जिससे धूल और मिट्टी बालों की ओर आकर्षित होकर उसे और गन्दा करते हैं |
स्वीमिंग के बाद शॉवर लें
स्वीमिंग पूल के कैमिकल मिले पानी का हानिकारक असर आपकी बालों पर हो सकता है | इसलिए स्वीमिंग करने से पहले और बाद में सादे पानी से बालों को धो लें | स्वीमिंग करते समय बालों में कैप आवश्य पननें |
बालों में कंघी करें
बालों में कंघी करने से रक्त संचार में वृद्धि होती है | लेकिन बार-बार कंघी करने से तेल ग्रंथी सक्रिय होकर अधिक तेल का उत्पादन करती | इसलिए तैलीय बालों वाले लोग दिन भर में अधिक से अधिक 2 दो बार कंघी करें |