मेकअप उतारने के प्राकृतिक नुस्खे

सोने से पहले मेकअप उतारना आवश्यक है | किसी फंक्शन, पार्टी या ऑफिस से आने के बाद भी मेकअप उतारना आवश्यक है| यहाँ मैं आपको कुछ प्राकृतिक / नेचुरल मेकअप रिमूवर के बारे में बताउंगी |

मेकअप उतारने के प्राकृतिक नुस्खे

मेकअप उतारने के प्राकृतिक उपाय


  1. जोजोबा तेल और विटामिन-ई: विटामिन-ई एंटीऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर होते हैं जो त्वचा को मुलायम बनाता है | एक कांच की बोतल में करीब 50 मि.ली. जोजोबा ऑयल लें| इसमें 1 विटामिन-ई कैप्सलू डाल कर मिला लें और रख दें| अब जब भी मेकअप उतरना हो तो इसका इस्तेमाल करें | इससे आप आसानी से मस्कारा, आई लाइनर आदि भी निकाल सकती हैं |
  2. नारियल का तेल: मॉइश्चराइज़र, लिप बाम और मेकअप रिमूवर करने के लिए आप नारियल के तेल का उपयोग कर सकती हैं | हाथों मैं थोड़ा नारियल तेल लेकर चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें और फिर टीशू पेपर से साफ़ कर करने के बाद चेहरा धो लें |
  3. जैतून का तेल (ऑलिव आॉयल): जैतून का तेल त्वचा के लिए तो फ़ायदेमंद है ही, साथ ही साथ आप इसे मेकअप उतारने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं | इसके लिए 2 चम्मच जैतून के तेल में आधा टीस्पून पानी मिलाएँ और चेहरे पर लगाकर धीरे-धीरे मालिश करें | ऐसा करने से मेकअप तो उतरेगा ही साथ ही त्वचा मॉइश्चराइज़ भी होगी |
  4. कच्चा दूध: एक बड़ा चम्मच कच्चे दूध में बादाम के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मेकअप छुड़ाएं | कच्चा दूध स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है |
  5. खीरा: खीरे का उपयोग मेकअप रिमूवर के तौर पर भी किया जाता है | इसके लिए खीरे को काट कर मिक्सर में पीस लें और एक पतला पेस्ट बना लें| इसे चेहरे पर लगाकर मालिश करें | ऐसा करने से मेकअप तो निकलेगा ही साथ ही साथ त्वचा भी मुलायम होगी और दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा |
  6. बेबी शैम्पू: बेबी शैम्पू बहुत ही अच्छा मेकअप रिमूवर है | इसके लिए 1 कप पानी में 8-10 छोटे चम्मच नारियल का तेल या ऑलिव ऑयल और आधा छोटा चम्मच बेबी शैम्पू मिलाकर एक बोतल में भरकर रखें और आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल करें |
  7. दहीः आप दही का इस्तेमाल भी मेकअप उतारने के लिए कर सकती हैं | इसके लिए सबसे पहले दही को अच्छी तरह से फेंट लें और उसमें कॉटन बॉल डुबोकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें | जब मेकअप पूरी तरह निकल जाए तो चेहरा पानी से धो लें |